TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

कौन हैं Danish Malewar? 21 साल की उम्र में मचाया बल्ले से हाहाकार! रच डाला इतिहास

Danish Malewar: सेंट्रल जोन के बल्लेबाज दानिश मालेवर ने दिलीप ट्रॉफी 2025 में इतिहास रच डाला है। दानिश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया।

Danish Malewar

Danish Malewar: दिलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की भिड़ंत नॉर्थ ईस्ट जोन के साथ हो रही है। सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे 21 साल के बल्लेबाज दानिश मालेवर ने अपनी शानदार बैटिंग के चलते छा गए हैं। दानिश ने 222 गेंदों का सामना करते हुए 203 रनों की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 36 चौके और एक सिक्स जमाया।

दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ की ओर से दोहरा शतक जमाने वाले दानिश पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने डेब्यू मैच में ही डबल सेंचुरी लगाते हुए इतिहास रच डाला है। दानिश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

---विज्ञापन---

दानिश इस मुकाम तक सिर्फ 16 पारियों में पहुंचे हैं। रणजी ट्रॉफी में भी दानिश का प्रदर्शन कमाल का रहा था। दानिश की दमदार पारी के बूते सेंट्रल जोन की टीम 532 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---