Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दारा सिंह के निधन पर शैम्पेन पी कर जश्न मना रहे थे विंदु दारा सिंह, शोक जताने को पहुंचे अमिताभ हुए हैरान

Vindu dara singh: बिंदु दारा सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि पिता दारा सिंह के जाने के बाद वो शैम्पियन पी कर सेलिब्रेट कर रहे थे। अचानक जब शोक मनाने के लिए अमिताभ उनके घर आए, तो ये सब देखकर हैरान रह गए।

Vindu Dara Singh
Vindu dara singh:पिता की मौत पर बेटा बैठकर जश्न मना रहा हो, शैम्पेन पी रहा हो। सोचिए अगर आप ऐसा कुछ देखेंगे तो क्या आपको शॉक नहीं लगेगा। अमिताभ बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में एक इंटरव्यू में बिंदु दारा सिंह ने खुद बताया कि दारा सिंह के जाने के बाद जब अमिताभ शोक जताने के लिए उन्हें देखकर हैरान रह गए। दरअसल, बिंदु दारा सिंह अपनी बहन और उनके पति के साथ बैठकर शैम्पेन पी रहे थे, जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि ये क्या हो रहा है तो उन्होंने बताया कि उनके पिता यानी दारा सिंह ने कहा था कि जब वो दुनिया छोड़ के जाए तो रोने या दुख मनाने के बजाए उनके जीवन का जश्न मनाएं, इसलिए वो सब एक साथ बैठ दारा सिंह की मौत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।


Topics:

---विज्ञापन---