TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Video: विनेश फोगाट की अपील पर CAS के 24 पन्नों में क्या? गिनाई हैरान करने वाली वजह

Why CAS rejected Vinesh Phogat Petition: पेरिस ओलंपिक के बाद CAS ने विनेश फोगाट की अपील रद्द कर दी थी। अब CAS ने 24 पन्नों की रिपोर्ट में अपील खारिज करने की वजह सामने रखी है।

Why CAS rejected Vinesh Phogat Petition: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद से चर्चा में आई स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पाने के लिए CAS में अपील की थी। कई दिनों तक तारीख पर तारीख देने के बाद CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी। इस फैसले से पूरे देश को झटका लगा था। ऐसे में अब CAS ने अपील खारिज करने की वजह सामने रखी है। CAS ने 24 पन्नों की रिपोर्ट में इस बात खुलासा किया कि विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की मांग वाली अपील को क्यों रद्द किया गया था? कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने बताया कि विनेश को क्यों सिल्वर मेडल नहीं दिया जा सकता है। CAS का कहना है कि वजन सीमा के संबंध में नियम स्पष्ट हैं और सभी प्रतिभागियों के लिए समान हैं। इसके लिए कोई छूट नहीं दी गई है। वजन को सीमा से नीचे रखना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है। विनेश की अपील पर CAS ने क्या-कुछ कहा? देखें इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---