TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: इम्पैक्ट प्लेयर रूल में किसे फायदा? सामने आया टीम इंडिया के 2 दिग्गजों का बयान

IPL 2024: आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अभी तक मिक्स्ड रिएक्शन सामने आए हैं। वहीं, स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि इस नियम से गेम में बैलेंस आया है। इसके अलावा शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका भी मिला है।

IPL 2024: आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर हर खिलाड़ी की राय अलग है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर। अश्विन ने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे खेल और ज्यादा निष्पक्ष हो गया है। इसके अलावा इसे टीम अपनी रणनीति पर और ज्यादा ध्यान देती हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हुआ था। इसके बाद से इसको लेकर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस नियम पर सवाल खड़े किए थे। इस नियम को लेकर विराट कोहली ने कहा था कि इससे खेल का बैलेंस बिगड़ा है। जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो इस नियम फैन नहीं हैं। ये भी पढ़ें: जो रूट इस तरह तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी इस नियम को लेकर अश्विन ने कहा, इस नियम की वजह से ओस के समय गेम में बैलेंस लाया जा सकता है। ओस की वजह से मैच एकतरफा हो जाते हैं। ऐसे में टीम के पास विकल्प रहता है। इस नियम की वजह से ही शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौके मिले हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: ये भी पढ़ें: LLC 2024: एक साथ तूफान मचाएंगे शिखर धवन, क्रिस गेल, गब्बर-बॉस को इस टीम ने किया साइन 


Topics:

---विज्ञापन---