Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया के अगले कोच के रूप में गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में इस साल KKR ने 2014 के बाद आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि गौतम गंभीर के कोच बनाने के बाद टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट से टीम से बाहर कर दिया है। उनकी टीम में अब जगह बनाने की उम्मीद भी बेहद कम हो गई है।
कोच बनाने के बाद गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर कर दिया है। वो हालांकि टी20 टीम के कप्तान हैं। लेकिन वनडे में अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। इसके अलावा गौतम गंभीर संजू सैमसन को भी वनडे टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। वो भी इस समय टी20 टीम का हिस्सा हैं। कुछ ऐसा ही हाल रुतुराज गायकवाड़ का है। टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वो टीम इंडिया में अपनी जगह नियमित नहीं कर पा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’