---विज्ञापन---

खतरनाक बाउंसर से चोटिल हुआ बल्लेबाज, बीच मैच जाना पड़ा हॉस्पिटल

Victoria cricket team Cricketer Will Pucovski : शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की एक बार फिर मैदान पर चाटिल हो गए हैं। दरअसल तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की एक बाउंसर उनके सिर पर जा लगी। बाउंसर के लगने के बाद वह मैदान के बाहर चले गए।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Mar 3, 2024 22:11
Share :
Victoria cricket team Cricketer Will Pucovski

Victoria cricket team Cricketer Will Pucovski hit Bouncer: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर डराने वाला दृश्य सामने आया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर मैदान के बाहर चले हए। शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया की तरफ से खेल रहे पुकोवस्की को बल्लेबाजी के दौरान तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की एक बाउंसर उनके सिर पर जा लगी थी। जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े। विल पुकोवस्की को बाउंसर लगने के तुरंत बाद ही मैदान पर मेडिकल टीम देखने आई और फिर वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए। अभी तक उनकी चोट पर कोई अपटेड नहीं आया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब विल पुकोवस्की को चोट लगी है। चोट को मिलाकर वह 12 बार चोटिल हो चुके हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Mar 03, 2024 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें