TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

वरुण गांधी की नानी ने क्यों दी थी यामिनी से शादी करने की सलाह, खास है दोनों की लव स्टोरी

Varun Gandhi love story: बीजेपी नेता वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी बेहद खास है। वरुण की नानी यामिनी को इतना पसंद करती थी कि उन्होंने उनसे यामिनी से शादी करने की करने का वादा ले लिया था। जानिए इसके पीछे की वजह।

Varun Gandhi love story: बीजेपी नेता वरुण गांधी की पॉलिटिकल और हिंदूवादी छवि से सभी वाकिफ हैं। मगर, उनकी जिंदगी की कुछ किस्से ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं। इन्हीं किस्सों में से एक है उनकी लव स्टोरी। कम लोग ही जानते हैं कि वरुण ने अपने बचपन के प्यार यामिनी से शादी की है। वरुण और यामिनी का परिवार फैमिली फ्रेंड्स हैं। वरुण और यामिनी के पर दादा चितरंजन दास कांग्रेस के प्रेसिडेंट रहे हैं। वरुण और यामिनी बचपन में अच्छे दोस्त हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें अलग होना पड़ा। दोनों जब वापस आए तो उनकी दोस्ती और पक्की हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वरुण की नानी यामिनी को इतना पसंद करती थीं, कि उन्होंने वरुण से वादा ले लिया था कि वो रहें ना रहें, वो शादी यामिनी से ही करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---