TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Valentine’s Day 2024: इश्क के रंग में रंगे TV सितारे, किसी ने पहाड़ों में किया रोमांस तो कोई समंदर किनारे हुआ रोमांटिक

Valentine’s Day 2024: वेलेंटाइन डे पर टीवी के सितारों ने अलग-अलग ढंग से अपने प्यार के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है।

Valentines Day 2024, image credit- Instagram
Valentine’s Day 2024: बीते दिन यानी 14 फरवरी 2024  को हर कोई इश्क के रंग में रंगा नजर आया। आम से लेकर खास तक ने अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन (Valentine’s Day 2024) सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर टीवी सितारे भी कहां पीछे रहने वाले थे। जी हां, किसी ने पहाड़ों में तो किसी ने समंदर किनारे अपने प्यार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। वेलेंटाइन डे के मौके पर टीवी सितारों पर इश्क का रंग साफ नजर आया और आना भी चाहिए क्योंकि ये दिन होता ही इतना खास है। हर किसी ने अपने-अपने ढंग से इसे सेलिब्रेट किया और रोमांस करते नजर आए और प्यार के इस दिन पर इतना तो बनता है ही। वहीं, अब इन कपल्स के फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गए हैं और हर कोई इनकी जमकर तारीफ कर रहा है। यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपने चहेते सितारों पर प्यार लुटा रहे हैं और खूब लाइक कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---