TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Video: Uttar Pradesh की ‘शहजादी’ को दुबई में फांसी की सजा, आखिरी कॉल पर क्या बोली?

Shahzadi Dubai Case: उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली शहजादी नाम की महिला को दुबई में फांसी की सजा दी गई है। आइए जानते हैं कि उस पर क्या आरोप था?

शहजादी और उसका परिवार।
Shahzadi Dubai Case: उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली एक महिला को दुबई में फांसी की सजा दी गई है। महिला का नाम शहजादी है। दुबई की एक अदालत ने उसे फांसी की सजा दी। जब शहजादी से आखिरी ख्वाहिश के बारे में पूछा गया तो उसने अपने मां-बाप से बात करवाने को कहा। शहजादी ने फोन पर कहा- ये मेरा आखिरी फोन है। मां अपना ख्याल रखना। शहजादी की उम्र 33 साल है। अब सवाल ये कि आखिर शहजादी ने ऐसा कौनसा गुनाह किया था, जिस वजह से उसे फांसी की सजा सुनाई गई। शहजादी बांदा के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली है। आगरा के एक युवक ने उसे झांसा देकर बेच दिया था। इसके बाद आगरा का ही रहने वाला एक परिवार उसे लेकर सऊदी अरब चला गया। शहजादी के पिता का आरोप है कि इस परिवार ने उसे हत्या के आरोप में फंसा दिया। इसके बाद अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...


Topics:

---विज्ञापन---