TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: मुस्लिमों के बीच राहुल गांधी लोकप्रिय क्यों? कई सीटों पर कांग्रेस को मिला इसका लाभ

Uttar pradesh Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक ने अधिक सीटों पर जीत दर्ज की। एनडीए जहां सिर्फ 36 सीटों पर सिमट गया, वहीं, इंडी गठबंधन को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई। मुस्लिम वोट छिटकने के बजाय एकमुश्त इंडी गठबंधन को मिले।

Uttar pradesh Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह बीजेपी को उत्तर प्रदेश में झटका लगा। वह काफी चौंकाने वाली बात है। मुस्लिम वोट बैंक को लेकर भाजपा सोच रही थी कि वह डायवर्ट हो जाएगा। लेकिन कहीं न कहीं ये वोट पूरी तरह इंडिया ब्लॉक के पक्ष में एकमुश्त गया। उल्टा बीजेपी का कोर वोटर भी उससे खिसक गया। जिसके कारण इंडिया ब्लॉक को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई। अब सवाल आता है कि राहुल गांधी मुस्लिमों के बीच इतने लोकप्रिय क्यों हैं? मुस्लिम वोटरों के अनुसार इस सरकार में उनको पूरी तरह हाशिए पर रखा गया। सिर्फ विपक्ष और खास तौर पर अब उनको राहुल गांधी से उम्मीदें हैं। उनको बिजनेस ठप है, नौकरियां मिल नहीं रहीं, बेरोजगारी पूरी तरह से हावी है। जिसके कारण वे लोग सिर्फ इंडिया ब्लॉक और राहुल गांधी से उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन लोगों को राहुल में ही भविष्य दिख रहा है। देखिए यह खास रिपोर्ट... यह वीडियो भी देखें:Rahul Gandhi को मिलेगी नई जिम्मेदारी! Parliament में निभाएंगे नई भूमिका? यह वीडियो भी देखें:UP में मिली ‘हार’ के बाद अब BJP में शुरू हुई बगावत? आपस में भिड़े नेता? यह वीडियो भी देखें:Video: कौन बन सकता है Leader Of The Opposition? क्या होती हैं Power & Salary?  


Topics:

---विज्ञापन---