TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: क्या थी 9/11 अटैक की वजह? ओसामा बिन लादेन की इस आखिरी चिट्ठी से खुला राज

Secrets of 9/11 Attack: अमेरिकी लोग सदियों तक 9/11 पर हुए हमलों को नहीं भूल सकेंगे। हालांकि लादेन मारा जा चुका है। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ने हमले के बाद अमेरिकी लोगों को लेटर लिखा था। जिसमें बताया था कि हमला क्यों किया? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

US 9/11 Attack: अमेरिका को सदियों तक 9/11 हमला याद रहेगा। इस हमले के बाद जितनी तबाही अमेरिका में मची, उसकी यादें आज भी हर अमेरिकी के जेहन में हैं। इस हमले का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा जा चुका है। लेकिन हमले की डरावनी यादें सदियों तक नहीं भुलाई जा सकेंगी। ओसामा बिन लादेन को दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी माना जाता है। कई लोग आज भी उसकी विचारधारा को सही मानते हैं। कई लोग उस चिट्ठी को सही ठहराते हैं, जो लादेन ने हमले के बाद अमेरिका के लोगों के लिए लिखी थी। चिट्ठी में कुरान की कुछ बातों का जिक्र था। चिट्ठी में अमेरिकी सेना का भी जिक्र था। लादेन ने लिखा था कि यहूदी लोगों को बचाने के लिए उनके देशों पर हमला किया जा रहा है। उनके खजाने लूटे जाते हैं। पाक जगहों पर तोड़फोड़ होती है। इस चिट्ठी में लादेन ने और क्या-क्या राज खोले थे? जानने के लिए देखिये ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---