Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UPT20 League: प्लेऑफ की 4 टीमें हुई पक्की, जानें किससे होगा रिंकू सिंह की टीम का मैच?

यूपी टी20 लीग 2025 में 4 टीमें प्लेऑफ के लिए पक्की हो चुकी हैं, जबकि 2 टीमों की विदाई हो गई है। रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। जिसका मैच क्वालिफायर-1 में काशी रुद्रास के साथ होगा।

UPT20 League 2025

UPT20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट में प्लेऑफ की 4 टीमें भी पक्की हो गई है। जिसमें रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस की टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से अब नोएडा किंग्स और कानपुर सुपस्टार्स की विदाई हो गई है। अब यूपी टी20 लीग का क्वालिफायर-1 काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच 3 सितंबर को खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

एलिमिनेटर में लखनऊ फाल्कन्स का सामना गौर गोरखपुर लायंस से होगा। जो भी टीम इस मैच को हार जाएगी वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ये मुकाबला भी 3 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 4 सितंबर को क्वालिफायर-2 खेला जाएगा और यूपी टी20 लीग 2025 का फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें पूरी जानकारी….

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---