TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: राहुल-मायावती साथ होते तो क्या UP में हार जाती BJP? समझिए पूरा समीकरण

UP Rahul Gandhi and Mayawati Alliance impact on BJP: अगर BSP और कांग्रेस एक-साथ चुनाव लड़ती तो इससे नतीजों पर क्या असर पड़ सकता था? आइए तथ्यों के साथ समझते हैं पूरा समीकरण...

UP Rahul Gandhi and Mayawati Alliance impact on BJP: मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) पर दिए गए कांग्रेस के बयान ने देश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। ऐसे में सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि क्या BSP और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ते तो इससे उत्तर प्रदेश में बीजेपी का पत्ता साफ हो जाता? लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में एक भी सीट न जीतने वाली BSP क्या वाकई BJP को परास्त करने की ताकत रखती है? बता दें कि उत्तर भारत और खासकर यूपी में BSP को दलितों की सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। दलित वोट बैंक के रूप में एक बड़ा तबका BSP का समर्थन करता है। अब से 15 साल पहले तक BSP की गिनती देश की बड़ी पार्टियों में होती थी। BSP ने न सिर्फ BJP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA का भी साथ दिया था। यूपी में कभी किंगमेकर कही जाने वाली BSP आज भी यह ताकत रखती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर BSP कांग्रेस यानी INDIA गठबंधन का साथ देती तो चुनावी नतीजों में बड़ा उलट-फेर हो सकता था। वीडियो में देखें पूरा सियासी समीकरण...


Topics:

---विज्ञापन---