TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Video: अविनाश मिश्रा-भाविका शर्मा से पहले हुए 3 ब्रेकअप! TV सेलेब्स को किसकी लगी नजर?

अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा के डेटिंग की खबरें गॉसिप गलियारों में कई बार आ चुकी हैं। अब दोनों के ब्रेकअप की चर्चा सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके अलावा टीवी के तीन कपल्स के ब्रेकअप ने भी चर्चा बटोरी है।  

इस साल 2025 में एक के बाद दिल टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। टीवी सेलेब्स के ब्रेकअप की खबरें इस वक्त छाई हुई हैं, जिससे फैंस को भी झटका लगा है। सिर्फ फरवरी महीने की बात करें तो लगातार 3 कपल्स के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं। वहीं अब एक और कपल के ब्रेकअप की खबर सामने आ चुकी है। यह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 18 फेम एक्टर अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा हैं। भाविका ने इंस्टाग्राम से अविनाश को अनफॉलो कर दिया है। गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि ईशा सिंह के साथ अविनाश के वेकेशन पर जाने के बाद से अविनाश और भाविका में और दूरी आ गई है।

इन 3 कपल्स के ब्रेकअप की चर्चा भी

अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा के अलावा टीवी के दुनिया के तीन कपल्स के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही हैं। यह कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता, फैसल शेख-जन्नत जुबैर और प्रणाली राठौर-हर्षद चोपड़ा हैं। तीनों ही कपल्स के ब्रेकअप की खबरें हालिया दिनों में सामने आई हैं। यह बात अलग है कि किसी भी सेलिब्रिटी ने ब्रेकअप की खबरों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है। यह भी पढ़े: आदर जैन और मैं..' तारा सुतारिया संग पति की कंट्रोवर्सी पर क्या बोलीं अलेखा आडवाणी?


Topics: