Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

राजस्थानी महल से कम नहीं Lion का महल, देखें The 50 के सेट के अंदर का वीडियो

The 50: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘द 50’ के प्रीमियर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच शो के सेट का अंदर का वीडियो सामने आया है, जिसे खुद e24 ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है.

The 50. image credit- social media

The 50: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘द 50’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के ऑनएयर होने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में शो का एक लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है, जिसे दर्शकों को शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है. इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तगड़ा बज बना हुआ है और हर कोई इसका वेट कर रहा है.

इस शो की बात करें तो 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर शो का प्रीमियर होना है, जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बीच अब e24 की टीम अपकमिंग शो 'द 50' के सेट पर जा पहुंची है. अगर आपने भी अभी तक शो के सेट को अंदर से नहीं देखा है, तो आप इस दिए गए वीडियो में 'द 50' के सेट को अंदर से देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---