The 50: मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘द 50’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के ऑनएयर होने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में शो का एक लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है, जिसे दर्शकों को शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है. इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तगड़ा बज बना हुआ है और हर कोई इसका वेट कर रहा है.
इस शो की बात करें तो 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर शो का प्रीमियर होना है, जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बीच अब e24 की टीम अपकमिंग शो 'द 50' के सेट पर जा पहुंची है. अगर आपने भी अभी तक शो के सेट को अंदर से नहीं देखा है, तो आप इस दिए गए वीडियो में 'द 50' के सेट को अंदर से देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---