TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs SA: पहली जीत में टीम इंडिया की 3 ‘हार’, सुधार नहीं किया तो तय है बंटाधार!

IND vs SA: टीम इंडिया की पिक्चर पहले वनडे में सुपरहिट रही. बल्ले से किंग कोहली ने कोहराम मचाया, तो कुलदीप की घूमती गेंदों का जादू भी खूब चला. हालांकि, जीत के बावजूद रांची में भारतीय टीम की तीन कमजोर कड़ी खुलकर सामने आई, जो बाकी दो वनडे में टीम का गेम खराब कर सकती हैं.

Team India

IND vs SA: रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. बल्लेबाजी में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शतकीय पारी खेली. वहीं, गेंद से कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला. हालांकि, एक समय पर मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था और प्रोटियाज टीम जीत की तरफ कदम बढ़ा रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज सही समय पर कमबैक करने में सफल रहे थे. पहले वनडे में जीत भले ही टीम इंडिया के हाथ लगी थी, लेकिन रांची में भारतीय टीम की तीन कमियां भी उजागर हो गई थीं जिन पर काम नहीं किया गया तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास

---विज्ञापन---

वॉशिंगटन सुंदर को पिछले मैच में नंबर पांच पर खिलाने का फैसला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था. केएल राहुल का इस पोजीशन पर दमदार रिकॉर्ड होने के बावजूद वह खुद नंबर छह पर उतरे. सुंदर बतौर फिनिशर शायद ज्यादा कारगर हो सकते हैं और राहुल की पोजीशन से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा और सुंदर की बॉलिंग भी चिंता का विषय है. जडेजा ने पिछले मुकाबले में बिना कोई विकेट लिए 9 ओवर में 66 रन लुटा डाले थे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---