IND vs NZ Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में रोहित की पलटन अब न्यूजीलैंड से 2 मार्च को भिड़ेगी। लाहौर के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप में टॉप पर रहने की जंग होगी। आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड का टीम इंडिया के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की सेना कीवी टीम को पटखनी देने में सफल रही थी। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
माना जा रहा है दो मैचों में आराम करने के बाद ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिल सकता है। पंत अगर टीम में आते हैं, तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है। अर्शदीप सिंह को हर्षित राणा की जगह पर अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को भी आराम देकर वरुण चक्रवर्ती या फिर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है।