TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2026 की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास है आखिरी मौका, जनवरी में होगा असली टेस्ट 

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. उनके पास इस टाइटल को घरेलू मैदान पर डिफेंड करने का मौका है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस मेगा आईसीसी इवेंट में उतरने से पहले तैयारी का एक और मौका है. जनवरी में वो मौका मिलने वाला है.

Indian Cricket Team

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जनवरी में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को वनडे सीरीज से होगी. जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आने वाले हैं. वनडे के बाद 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ये टीम इंडिया के पास आखिरी मौका होगा. 

टीम इंडिया के पास है तैयारी का आखिरी मौका 

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाना है. वहीं आखिरी टी20 मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई टीम ही खेलने वाली है. ऐसे में उन सभी खिलाड़ियों को लिए फॉर्म में आने का आखिरी मौका है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं आए हैं. ऐसे में वो इस सीरीज में रनों की बारिश करके खुद को साबित कर सकते हैं. वहीं अन्य बल्लेबाजों को भी वर्ल्ड कप तक अपनी फॉर्म को जारी रखना होगा. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक 

---विज्ञापन---

वीडियो में देखें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल…

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: क्रिकेट के अलावा भारत के लिए अन्य खेलों में भी आई कई खुशखबरी, पढ़ें टॉप 10 Good News 


Topics:

---विज्ञापन---