TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

शादी के बाद कहां रहती हैं टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना? वीडियो में खुद दिखाया अपना घर

Surbhi chandna home tour: शादी के बाद सुरभि चंदना ने अपने फैंस को अपने लग्जरी घर का होम टूर दिया है। उन्होंने ये घर पिछले साल ही खरीदा था, जिसे उन्होंने बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया है।

surbhi chandna
Surbhi chandna home tour: सोशल मीडिया पर सुरभि चंदना की शादी के फोटोज के बाद अब उनके नए घर का टूर वायरल हो रहा है। सुरभि ने शादी के बाद अपने पति के साथ इसी लग्जरी घर में रह रही हैं। पिछले साल ही एक्ट्रेस ने 1 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, जिसमें उन्होंने शानदार डेकोर किया है। एक्ट्रेस के घर का दरवाजा बहुत खास है। उन्होंने घर में कांच की खूबसूरत चीजों से सजा रखा है। सुरभि ने अपने घर में स्पेशन कॉफी कॉर्नर भी बनवाया है। कपल का बेडरूम का लुक भी काफी यूनिक है। वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।    


Topics:

---विज्ञापन---