Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘दंगल गर्ल’ की ‘सुहानी’ जिंदगी अचानक कैसे बन गई थी दर्दनाक? मां-बाप ने किए सनसनीखेज खुलासे

Suhani Bhatnagar Parents Interview: सुहानी भटनागर के माता-पिता ने उसकी जिंदगी के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि सुहानी की जिंदगी बेहद खुशनुमा थी, लेकिन वह अचानक कैसे इतनी दर्दनाक बन गई कि उसकी जान ही ले ली। सुहानी ने आमिर खान की दंगल मूवी में किरदार निभाया था, लेकिन जिंदगी का 'दंगल' वह कैसे हार गई?

सुहानी भटनागर को 'दंगल' मूवी में बबीता फोगाट के किरदार से काफी पहचान मिली थी।
Suhani Bhatnagar Parents Interview: बॉलीवुड मूवी दंगल में Aamir Khan की छोटी बेटी का किरदार निभाने वाली Suhani Bhatnagar ने 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दोपहर के समय दुनिया को सुहानी की मौत के बारे में पता चला। शाम को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-15 के अजरौंदा श्मशान घाट में सुहानी का अंतिम संस्कार किया गया। सुहानी के पिता पुनीत भटनागर इंजीनियर हैं। सुहानी की मां भी इंजीनियर थीं, लेकिन बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। वहीं अब बेटी की मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। सुहानी के माता-पिता कहते हैं कि उन्होंने बेटी को बड़े नाजों से पाला, लेकिन एक बीमारी ने उसे दर्दनाक मौत दी और हमें कभी न भरने वाल जख्म दिया। सुहानी ने पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई थी, लेकिन अपनी निजी जिंदगी का 'दंगल' वह हार गई, दुनिया को छोड़कर चली गई। सुहानी के बारे में उनके माता-पिता ने कई खुलासे किए और बताया कि कैसे उसकी 'सुहानी' जिंदगी दर्दनाक बन गई थी, सुनें स्पेशल रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---