Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Suhani Bhatnagar की मौत के पीछे क्या डॉक्टर्स की गलती? मामूली फ्रैक्चर से कैसे गई ‘दंगल गर्ल’ की जान?

Suhani Bhatnagar: क्या सिर्फ एक मामूली-से फ्रैक्चर से गई सुहानी भटनागर की जान? आखिर क्या है दंगल गर्ल की मौत की वजह? सुहानी के इतनी छोटी उम्र में हुए निधन पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है।

Suhani Bhatnagar death, image credit- Google
Suhani Bhatnagar Death Reason: बीते दिन एक ऐसी खबर आई, जिसे सुन हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया। 'दंगल गर्ल' यानी छोटी 'बबीता' ने बेहद छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि अब सुहानी भटनागर इस दुनिया में नहीं रही। फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई सुहानी के निधन पर बेहद दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है। सुहानी के अचानक हुए निधन से पूरी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। सेलेब्स एक्ट्रेस के निधन पर दुखी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन एक सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि क्या महज एक मामूली-सा फ्रैक्चर किसी की जान भी ले सकता है? क्या डॉक्टर्स की लापरवाही या गलती से गई 'दंगल गर्ल' की जान? आखिर क्या है आमिर खान की बेटी छोटी बबीता यानी सुहानी भटनागर की मौत की वजह?


Topics:

---विज्ञापन---