TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Sudha Chandran की ये कैसी इच्छा? जीते जी कह दी मौत की बात

Sudha Chandran: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन की हर जगह चर्चा हो रही है. हर कोई एक्ट्रेस के बारे में जमकर बातें कर रहा है. इस बीच अब सुधा ने अपनी लास्ट विश के बारे में बात की है.

Sudha Chandran. image credit- social media

Sudha Chandran: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक सुधा की खूब बातें हो रही हैं. हाल ही में सुधा का माता की चौकी से वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि एक्ट्रेस पर माता आ गई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हर जगह सुधा की चर्चा हो रही है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुधा ने इस पर खुलकर बात भी की है. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सुधा ने कहा कि मेरा यही है कि मरते दम तक मेरे फेस पर मेकअप हो और अगर भगवान ने चाहा तो मैं मेकअप से साथ ही इस दुनिया से जाऊं, उठना तो सबको है, लेकिन वही होता है ना कि अगर आपका मेकअप लगा है और घुंघरू है तो वो मौत हर किसी को नसीब नहीं होती है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---