TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Sridevi ने बहन से क्यों बनाई दूरियां? आखिर क्यों एक-दूसरे की दुश्मन बन गई दो बहनें?

Sridevi: अभिनेत्री 'श्रीदेवी' आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। हमेशा अपनी काम से लोगों का दिल जीतने वाली 'चांदनी' को भला कोई कैसे भूल सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी साए कि तरह साथ रहने वाली एक्ट्रेस की बहन और उनके बीच दूरियां आ गई थी।

Sridevi, Srilatha, image credit- Google
Sridevi: अक्सर अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में उतरने वाली अभिनेत्री 'श्रीदेवी' आज भले ही हमारे बीच नहीं हों, लेकिन लोगों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं। हर कोई आज भी 'श्रीदेवी' का उतना ही सम्मान करता है, लेकिन 'श्रीदेवी' अपनी बहन से बात क्यों नहीं करती थी। जब दोनों बहनें साथ में थी तो दोनों ने खूब नाम कमाया।

दोनों बहनें क्यों बन गई एक-दूसरे की दुश्मन?

फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों बहनें एक-दूसरे की दुश्मन बन गई। इस पूरे किस्से के पीछे एक कहानी है। जी हां, ये तो सभी जानते हैं कि हर एक बात के पीछे कोई वजह होती है और इसके पीछे भी एक वजह है। दिए गए वीडियो में आप इस कहानी की बारे में जान सकते हैं, जिससे आपको पता लगेगा कि आखिर क्या था पूरा मामला? और क्यों 'श्रीदेवी' ने अपनी बहन से बातें करना बंद कर दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---