TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सांप के ‘श्राप’ से कोई तो मेरे बेटे को बचाओ, 7वीं बार निशाना बने युवक की मां का छलका दर्द

Snake Bite in Fatehpur : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 24 साल के एक लड़के को पिछले 40 दिनों में सात बार सांप काट चुका है, मां ने इस बारे में कई जानकारी दी है। मां ने कहा कि घर पर, मौसी के यहां और पड़ोस में रहने के बाद में सांप काट लेता है। पीड़ित के भाई ने कहा कि जैसे ही कहीं जाने की बात होती है, सांप काट लेता है।

Snake Bite in Fatehpur :  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक शख्स को बार-बार सांप काट रहा है। खबर लिखे जानते तक शख्स को 7 बार सांप काट चुका है। पीड़ित 24 साल के विकास दुबे की मानें तो सपने में आकर सांप ने कहा कि 9 वीं बार जब वो कटेगा तो बचना मुश्किल हो जाएगा। पीड़ित की मां ने बताया कि पहले बेटे की आंख फड़कती है, तभी वह समझ जाता है कि कुछ होने वाला है। इसके कुछ ही घंटे बाद सांप काट लेता है। चार पर घर पर, दो बार मौसी के घर और एक बार कहीं और सांप ने काटा है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि हम इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---