TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: 2026 में शुक्र-राहु की कृपा से इस राशि-लग्न वालों की होगी तरक्की, नहीं रहेगी पैसों की कमी

Aries Horoscope 2026 & Astro Upay: क्या आपकी राशि मेष है या लग्न मेष है? अगर हां, तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि 2026 में आपके ऊपर शुक्र ग्रह और राहु ग्रह मेहरबान रहेंगे, जिस कारण तरक्की होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को बल भी मिलेगा. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से विस्तार से जानते हैं मेष राशि और लग्न वालों के राशिफल और 2026 के उपायों के बारे में.

Credit- Social Media

Aries Horoscope 2026 & Astro Upay: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई एक ग्रह भी व्यक्ति के ऊपर मेहरबान होता है तो वो उसे अन्य 8 ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचाता है. इसलिए कुंडली में किसी न किसी ग्रह की स्थिति का मजबूत होना जरूरी है. हालांकि, किस समय पर किस व्यक्ति पर कौन-सा ग्रह मेहरबान है या होगा, इस बारे में कुंडली को देखकर और राशिफल के जरिए पता चल सकता है.

आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताने जा रहे हैं कि वर्ष 2026 में राशि चक्र की पहली राशि मेष और मेष लग्न वालों के ऊपर कौन-से ग्रह मेहरबान रहेंगे और किनके कारण तनाव रहने वाला है. पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, साल 2026 में शुक्र ग्रह और केतु ग्रह का साथ इन्हें मिलेगा, जबकि देवगुरु बृहस्पति ग्रह और सूर्य ग्रह मध्यम फल देंगे. ग्रहों के अनुकूल प्रभाव से करियर में तरक्की होगी और आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा.

---विज्ञापन---

हालांकि, शनि ग्रह, मंगल ग्रह, केतु ग्रह और चंद्रमा ग्रह का अशुभ प्रभाव भी 2026 में मेष राशि और लग्न वालों पर पड़ेगा, जिनके बारे में और जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में किन ग्रहों की कृपा से चमकेगा कुंभ राशि वालों का भाग्य और कौन-से ग्रह बिगाड़ेंगे काम? जानें वार्षिक राशिफल और उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---