TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

ट्विन्स बच्चों को जन्म देने के बाद काम पर लौटीं Shraddha Arya, सेट पर मिला ग्रैंड वेलकम

श्रद्धा आर्य ने मैटरनिटी ब्रेक के बाद टीवी पर कमबैक कर लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस को सेट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान उन्होंने रिवील किया कि वो कितनी खुश हैं।

Shraddha Arya File Photo
'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य एक बार फिर काम पर वापसी कर चुकी हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने मैटरनिटी ब्रेक लिया था। जुड़वा बच्चों को जन्म देने के 5 महीने बाद अब श्रद्धा आर्य फिर से सेट पर लौट आई हैं। उन्हें सेट पर स्पॉट किया गया, तो एक्ट्रेस बेहद खुश दिखीं। श्रद्धा आर्य का सेट पर ग्रैंड वेलकम भी किया गया। उनकी वैनिटी वैन में को-स्टार्स ने खास सजावट करवाई थी। जिसकी झलक भी सामने आई है। आपको बता दें, 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी के आखिरी वक्त तक की थी। अब श्रद्धा आर्य को सेट पर लौटने की खुशी भी है और वो दुखी भी हैं। दरअसल, काम की वजह से एक्ट्रेस अपने बच्चों से दूर हैं। सेट पर आते ही श्रद्धा आर्य को अपने बच्चों की याद आने लगी। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कैमरा के सामने कबूल भी किया। श्रद्धा ने बताया कि ये सेट, कैमरा और यहां के लोग ही वो जगह है, जिससे वो नाता रखती हैं। वहीं, अब श्रद्धा आर्य के कमबैक की खबर से फैंस भी खुश हो रहे हैं। अब शो की स्टोरी लाइन में कितना बदलाव आएगा? ये तो बाद में ही पता चलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---