TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

जय या वीरू कौन था Sholay में हाईएस्ट पेड एक्टर? स्टार कास्ट की फीस उड़ा देगी होश

Sholay Highest Paid Actor: फिल्म शोले में हाईएस्ट पेड एक्टर कौन था अगर आप ये नहीं जानते तो सुनकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे। इस फिल्म के लिए सभी स्टार्स की फीस अमाउंट शॉकिंग है। अमिताभ और धर्मेंद्र की फीस में भी एक बड़ा अंतर है जो अकल्पनीय है। तो चलिए जानते हैं किसकी कितनी फीस थी।

Sholay Highest Paid Actor
Sholay Highest Paid Actor: साल 1975 में बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसे लगभग सभी ने देखा होगा। फिल्म का नाम है 'शोले' (Sholay) और इसे सभी लोग बेहद पसंद करते हैं। लेकिन इसकी रिलीज के 48 साल बाद अब अगर हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म के लिए किसने कितनी फीस ली थी और सबसे महंगा एक्टर कौन था तो आप भी चौंक जाएंगे। तो बता दें, फिल्म में जया बच्चन ने छोटे से रोल के लिए 30 हजार रुपए लिए थे। वहीं, कालिया यानी विजू खोटे ने 10 हजार की फीस वसूली थी। मैकमोहन ने 1 डायलॉग के लिए 12 हजार रुपए लिए थे। वहीं, गब्बर यानी अमजद खान ने 50 हजार रुपए लेकर ये रोल प्ले किया था। हेमा मालिनी का किरदार आज भी लोगों के मन में बसा है, बसंती का रोल प्ले करने के लिए एक्ट्रेस ने करीब 75 हजार की धनराशि वसूली थी। वहीं, अमिताभ फिल्म का सबसे अहम किरदार निभाते नजर आए थे और उन्हें इसके लिए 1 लाख की रकम चुकाई गई थी। हैरानी की बात तो ये है कि एक्टर संजीव कुमार ने अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस चार्ज की थी। उन्हें ठाकुर के किरदार के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए दिए गए थे। वहीं, फिल्म में सबसे ज्यादा फीस धर्मेंद्र यानी वीरू ने ली थी जो कि डेढ़ लाख थी।


Topics:

---विज्ञापन---