TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी के घर पहुंचा News24, देखें उसके घरवालों का इंटरव्यू

Shivani Kumari: बिग बॉस ओटीटी-3 में इन दिनों शिवानी कुमारी खूब जलवा दिखा रही हैं। न सिर्फ शो के घर में, बल्कि बाहर भी शिवानी के खूब चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया भी शिवानी की बातों से भरा पड़ा है। न्यूज24 की टीम ने शिवानी के गांव जाकर वहां के लोगों से बात की।

Shivani Kumari
Shivani Kumari Real Or Fakr: बिग बॉस ओटीटी-3 के घर में इन दिनों शिवानी कुमारी को लेकर माहौल बना हुआ है। जी हां, इन दिनों शिवानी कुमारी खूब लाइमलाइट में हैं। जबसे शिवानी और पौलोमी के बीच वार शुरू हुई है, तबसे दोनों ही चर्चा में बनी हुई हैं। बिग बॉस ओटीटी-3 के घर में हाल ही में एक टास्क हुआ, जिसकी वजह से पौलोमी को चोट लग गई। इस चोट के लिए पौलोमी ने शिवानी कुमारी पर आरोप लगाए। हालांकि शिवानी ने अपने बचाव में कहा कि पौलोमी को उनकी हील्स की वजह से चोट लगी है।

क्या कहा गांववालों ने?

शिवानी कुमारी के बारे में जानने के लिए News24 (Dilli24) की टीम उनके गांव पहुंची। इस दौरान टीम ने गांववालों से शिवानी के बारे में सवाल किए। गांववालों ने शिवानी को लेकर कई बातें बताई हैं। अगर आप भी 'गांव की छोरी' के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---