Cancer 2026 Horoscope: कहा जाता है कि मेहनत से हर चीज हासिल हो जाती है. परिश्रम से करियर में उच्च स्थान को भी प्राप्त किया जा सकता है. द्रिक पंचांग की मानें तो साल 2026 में कर्क राशि के जातक अपनी मेहनत से जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. 17 मई से लेकर 9 अक्टूबर 2026 तक कर्क राशि वालों को कर्मफल दाता शनि शुभ फल देंगे. इस दौरान कारोबार से जुड़े लिए गए फैसले लंबे समय तक लाभ पहुंचाएंगे.
जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें साल 2026 में औसत से बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं. 2 जून 2026 तक आपकी कुंडली के 12वें भाव में देवगुरु बृहस्पित रहेंगे, जो शुभ फल देंगे. इस दौरान भागदौड़ तो करनी पड़ेगी, लेकिन परिणाम संतोषजनक मिलेंगे. हालांकि, इसके बाद भी 31 अक्टूबर तक लग्न भाव में उच्च अवस्था में रहकर बृहस्पति लाभ पहुंचाएंगे. इस दौरान आप जरूरी काम पूरे करेंगे. इसके अलावा आपका प्रमोशन भी हो सकता है.
---विज्ञापन---
अगर आप कर्क राशि के वार्षिक राशिफल और 2026 के उपायों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.