TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

इन 7 कारणों से टूटा Dalljiet Kaur और Nikhil Patel का रिश्ता, Jaydon से पापा ने बनाई दूरी!

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Divorce Rumours: दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता नाजुक दौर से गुज़र रहा है। इनका रिश्ता महज़ 11 महीने में यहां तक कैसे पहुंचा इसके पीछे 7 कारण दिखाई दे रहे हैं। चलिए जानतें हैं ये कारण क्या हैं। साथ ही निखिल ने अपने सौतेले बेटे से भी क्या दूरी बना ली है इस बात का भी पता करते हैं।

दलजीत कौर और निखिल पटेल के रिश्ते में इन साथ वजहों से आई दरार
Dalljiet Kaur Nikhil Patel Divorce Rumours: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की दूसरी शादी लगातार लोगों का ध्यान खींच रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये रिश्ता अब खत्म हो चुका है और दलजीत के साथ-साथ उनके पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) ने एक्ट्रेस के बेटे जेडन (Jaydon) से भी दूरी बना ली है। इस बात का सबूत निखिल के सोशल मीडिया से मिला है। वहीं, इस कपल में आई दूरी के 7 कारण भी सामने आए हैं। तो चलिए जानते हैं उन 7 वजहों के बारे में जिसकी वजह से दलजीत और निखिल का रिश्ता इतना बिगड़ गया। पहली वजह है एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे से सोशल मीडिया बायो में पति का सरनेम 'पटेल' हटा दिया है। दूसरी वजह है कि दलजीत ने सोशल मीडिया से पति संग सभी तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दीं। तीसरी वजह निखिल ने इंस्टा बायो में बदलाव कर गर्ल बॉय डैड से गर्ल डैड कर दिया है। चौथी वजह- इस कपल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। वहीं, पांचवी वजह है कि दलजीत कौर अपने ससुराल केन्या से लौटकर वापिस बेटे के साथ इंडिया आ चुकी हैं। कारण नंबर 6- पत्नी के जाने के बाद निखिल जापान में वेकेशन का लुफ्त उठा रहे हैं। आखिरी कारण है इस कपल का कम्पेटिबिलिटी इशू। दरअसल, अपने बच्चों और आपसी अनबन के कारण इनका रिश्ता कभी टिक ही नहीं पाया।


Topics:

---विज्ञापन---