TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या सरफराज खान का करियर खत्म करने की हुई साजिश? जानें वो 5 मौके जब ‘सरफू’ हुए परेशान

Sarfaraz Khan Career Controversy: सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह मिल पाई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में टीम में डेब्यू का मौका मिला। लेकिन इससे पहले उनका घरेलू करियर खेल के लिहाज से शानदार था तो खेल के मैदान के बाहर विवादों से घिरा रहा। वो 5 मौके जानते हैं जब उनके करियर में परेशानियां आईं:-

Sarfaraz Khan Career Five Controversies Disciplinary Action Heavy Weight Fitness Issue (Image- X)
Sarfaraz Khan Career Controversy: सरफराज खान को लंबे समय बाद टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। यह वो खिलाड़ी है जिसे घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता था। पर किसी ना किसी कारण से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही थी। अब उन्हें जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल गया है तो इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि सरफराज खान का पहले विवादों से भी पुराना नाता रहा है। वो पांच बार ऐसे-ऐसे मामलों में परेशान हुए हैं जहां से उनका करियर मुश्किल में पड़ गया। इस पर यह भी कहा जाने लगा था कि उनके करियर को खत्म करने की कहीं साजिश तो नहीं की जा रही है। इस कारण वह आईपीएल से भी दूर हुए और इंटरनेशनल टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिल पाती थी। अक्सर उनके वजन को लेकर काफी सवाल किए जाते थे तो एक-दो बार अनुशानात्मक कार्रवाई भी हुई। देखिए इससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट वीडियो में:-


Topics:

---विज्ञापन---