IND vs ENG: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान टॉस के बाद किया जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि पहले टी-20 मैच में भारत की सलामी जोड़ी कैसी होगी? माना जा रहा है कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। संजू ने बतौर सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में दो शतक बनाए थे। ऐसे में पूरी संभावना है कि दोनों खिलाड़ी पहले टी-20 मैच में भारत की तरफ से ओपन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट