TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Video: संभल के CO अनुज कुमार चौधरी पर ‘दादागिरी’ यूट्यूबर को पड़ी ‘महंगी’

Anuj Kumar Chaudhary: यूट्यूबर मशकूर रजा दादा और CO अनुज कुमार चौधरी की फोन पर हुई इस बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Youtuber Mashkoor Raza Dada: मशहूर होने के लिए लोग सोशल मीडिया पर आजकल हर सीमाएं लांघ रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी संभल के यूट्यूबर मशकूर रजा दादा को स्थानीय CO अनुज कुमार चौधरी को इंटरव्यू के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया। फोन करने पर जब सीओ ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया तो मशकूर रजा ने दबाव बनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार तक के नाम ले डाला। जानकारी के अनुसार यूट्यूबर मशकूर रजा दादा और CO अनुज कुमार चौधरी की फोन पर हुई इस बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोन पर सीओ बार-बार इंटरव्यू के लिए मना करने और यूट्यूबर के योजनागत तरीके से उन्हें उकसाने की बात कर रहे हैं। जबकि यूट्यूबर लगातार उन्हें अपने चैनल पर आकर इंटरव्यू देने के लिए कहता सुनाई पड़ रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मशकूर रजा दादा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वह एक वीडियो में लोगों से इस सब के लिए माफी मांगता दिखाई पड़ा। वह बोला कि उसने जल्दी मशहूर होने और अपने चैनल पर व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा किया था।


Topics:

---विज्ञापन---