TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सलमान खान की बहन के रेस्ट्रॉन्ट में कौन-सी है 10 हजार वाली सबसे महंगी डिश? पास्ता की कीमत भी उड़ा देगी होश

Arpita Khan Restaurant: सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट Mercii से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं। इस शानदार रेस्टोरेंट के मेनू का प्राइस सुनकर आपका भी सिर घूम जाएगा।

अर्पिता के रेस्टोरेंट में खाने के दाम छू रहे आसमान। (Photo Credit- YouTube)

Arpita Khan Restaurant: मलाइका अरोड़ा की तरह अब सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट के खूब चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में अर्पिता ने अपने यूरोपियन रेस्टोरेंट Mercii में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अब ये रेस्टोरेंट अपने फूड मेन्यू की कीमत को लेकर सुर्खियों में है। यहां ना सिर्फ खाने की आइटम यूनिक, बल्कि बेहद महंगी भी हैं। साथ ही इस फाइन डाइन रेस्टोरेंट के इंटीरियर के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। यहां खाने की कीमत आसमान छू रही है। अर्पिता के रेस्टोरेंट में पास्ता की कीमत ही 8500 रुपये है।

वहीं, अगर आप यहां पिज्जा आर्डर करते हैं, तो आपको 1100 रुपये चुकाने पड़ेंगे। मेन्यू देख आम आदमी के पसीने छूट सकते हैं। आपको बता दें, इस रेस्टोरेंट की सबसे महंगी डिश है 'हर्ब क्रस्टेटड लैंब'। इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी गई है। ये Mercii की सिग्नेचर डिश है। इसके अलावा इस रेस्टोरेंट में काफी पसंद किया जाने वाला आइटम टेरियाकी साल्मन 4000 रुपये का है। इसके अलावा यहां आपको 1,88,550 रुपये में फ्रेंच शैंपेन की बोतल और 1 लाख 40 हजार रुपये में रेड वाइन भी मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---