---विज्ञापन---

Alizeh Agnihotri के फेवरेट मामू कौन? Salman Khan नहीं तो किसकी हैं लाडली भांजी

Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri: सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने अब अपने फेवरेट मामा का नाम सबके सामने कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया है कि किस सिचुएशन में वो अपने कौन से खान मामा के पास जाती हैं। किसकी सलाह वो लेना पसंद करती हैं। कौन अलिजेह को सबसे अच्छे से समझा पाता है अब उसका भी खुलासा हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 21, 2024 20:06
Share :
सलमान खान की भांजी ने रिवील किया फेवरेट मामा का नाम

Salman Khan Niece Alizeh Agnihotri: ‘फर्रे’ (Farrey) से बॉलीवुड में पहचान बनाने वालीं सलमान खान (Salman Khan) की भांजी ने अब कई इंटरेस्टिंग खुलासे किए हैं। अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) ने अब हाल ही में रिवील किया है कि आखिर सलमान, सोहेल और अरबाज में से उनके फेवरेट मामू कौन हैं। आखिर उनका सबसे मजबूत बॉन्ड किसके साथ अब ये भी पता चल गया है। आपको नाम सुनकर हैरानी होगी। अलिजेह ने बताया है कि उनका अपने तीनों मामा से एक अलग ही रिश्ता है।

अलग-अलग सिचुएशन में वो अपने अलग मामा के पास जाती हैं। जैसे जब उन्हें हसना होता है तो वो सोहेल के पास पहुंच जाती हैं। जब सलाह की जरूरत हो या कोई मुश्किल पड़ जाए तो वो अरबाज के पास पहुंच जाती हैं। अरबाज अपनी भांजी की सभी प्रोब्लेम्स सॉल्व करते हैं और वो उनके साथ सबसे स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं, सलमान अपनी भांजी को दिल से बच्चा रहना सिखाते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 21, 2024 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें