---विज्ञापन---

सुंदर महिलाओं को मिलती थी आश्रम में एंट्री…बाबा सूरजपाल पर साध्वी विश्वरूपा का चौंकाने वाला खुलासा

Sadhvi Vishwaroopa on Baba Surajpal: हाथरस हादसे से चर्चा में आए बाबा सूरजपाल को लेकर आए दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब साध्वी विश्वरूपा ने भी बाबा पर बयान दिया है, लेकिन हादसे के बाद फरार हुआ बाबा सूरजपाल अभी तक सामने नहीं आया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jul 8, 2024 16:06
Share :

Sadhvi Vishwaroopa on Baba Surajpal: हाथरस हादसे के बाद से बाबा सूरजपाल काफी चर्चा में हैं। बाबा ने वीडियो जारी करते हुए घटना पर खेद व्यक्त किया, मगर बाबा का ठिकाना अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं बाबा सूरजपाल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साध्वी विश्वरूपा ने भी बाबा पर बड़ा बयान दिया है। साध्वी विश्वरूपा का कहना है कि बाबा अपने आश्रम में सिर्फ सुंदर महिलाओं को ही एंट्री देता था। महिलाएं बाबा को दूध से नहलाती थीं और फिर उसी दूध की खीर बनाकर भक्तों में बांटी जाती थी। साध्वी विश्वरूपा का पूरा बयान देखें इस वीडियो में…

बता दें कि हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 35 लोग घायल थे। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। देव प्रकाश को बाबा का सबसे बड़ा राजदार माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jul 08, 2024 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें