TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

सचिन के प्यार में इतनी पागल हुई CM की बेटी, धर्म की दीवार तोड़ सारा ने रचाई शादी

Sachin Pilot-Sara Abdullah Love Story: जाने-माने नेता सचिन पायलट की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों के धर्म अलग थे लेकिन फिर भी शादी करने का साहस रखा। जानें सारा और सचिन की लव स्टोरी।

Sachin Pilot-Sara Abdullah Love Story
Sachin Pilot-Sara Abdullah Love Story: कहते हैं कि इंसान को जीवन में एक-न-एक दिन प्यार जरूर होता है। इससे राजनीति की पिच पर अपना जलवा दिखाने वाले नेता भी नहीं बच सके। जाने-माने नेता सचिन पायलट की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सचिन पायलट और सारा पायलट ने तलाक ले लिया है लेकिन इनकी प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही। दोनों ही राजनीतिक बैकग्राउंड से हैं और उन्हें लंदन के कॉलेज में प्यार हुआ। फिर दोनों ने लव मैरिज कर ली। सारा पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। उनके प्यार के बीच मजहब की दीवार थी। सचिन हिंदू परिवार से थे, जबकि सारा मुस्लिम परिवार से थीं। दोनों के परिवार ने उनकी शादी के लिए मना कर दिया था। आखिर में, साल 2004 में सचिन और सारा ने एक दूसरे से शादी की, जिसमें सिर्फ सचिन का परिवार ही आया था। समय के साथ अब्दुल्ला परिवार ने भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार लिया।


Topics:

---विज्ञापन---