Viral Russian Girl Koko Premanand Connection: रशियन गर्ल कोको एक फेमस यूट्यूबर हैं जो न्यूज 24 के न्यूज़ रूम में आईं और उन्होंने इंडिया के लोगों और वहां की संस्कृति की काफी तारीफ की। कोको ने कथावाचक प्रेमानंद महाराज से मिलने की भी इच्छा जताई। इसके पीछे की खास वजह ये थी की वो आस्था में काफी विश्वास रखती हैं। वो चाहती हैं कि एक बार वो उनसे जरूर मिलना चाहती हैं। कोको ने दिल्ली के बारे में भी काफी बात की और वहां की मार्केट को एक्सप्लोर किया। कोको ने बताया कि भारत और यहां के लोग काफी मिलनसार हैं, और अच्छे हैं। न्यूज 24 से खास बातचीत में कोको ने न सिर्फ अच्छी हिंदी बोल लोगों को हैरान कर दिया बल्कि हिंदी सॉन्ग भी गाए। कोको ने प्रेमानंद महाराज और भारत के लोगों के लिए क्या-क्या कहा वो जानने के लिए देखें वीडियो।