Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को हो गया है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया। यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में पहली बार जगह मिली। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की पर्सनल बातचीत लीक हो गई। जिसमें वह बात करते हुए नजर आते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे सचिव के साथ काफी देर तक बैठना होगा। रोहित शायद माइक ऑफ करना भूल गए थे।
ऐसे में अब उनकी बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ देर बाद होगा ऐलान, इन 4 में से कोई एक होगा नया उप-कप्तान