TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Rihanna मुस्लिम हैं या ईसाई? पॉप सिंगर के धर्म पर उठे सवाल! Ambani के फंक्शन में किया था परफॉर्म

Rihanna: कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना ने हाल ही में पहली बार भारत में परफॉर्म किया था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में राधिका ने जमकर लाइम लाइट लूटी थी। मगर अब भारत से जाने के बात रिहाना किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब रिहाना के धर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Rihanna: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने वाली रिहाना (Rihanna) बेशक भारत से कई दिनों पहले रवाना हो चुकी हैं। मगर रिहाना के नाम के चर्चे आज भी हो रहे हैं। कभी रिहाना अपनी फीस को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी वो ड्रेस के चलते ट्रोल होने लगती हैं। बीते दिन रिहाना को अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका का गलत नाम लेने की वजह से ट्रोल किया गया था। हालांकि इन सभी के बीच अब रिहाना के धर्म पर भी उंगलियां उठने लगी हैं। बारबाडोस की रहने वाली कैरेबियन सिंगर रिहाना आखिर किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि, रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। हाल ही में रिहाना को लेकर कई लोगों ने दावा किया है कि वो मुस्लिम धर्म को मानती हैं। मगर वास्तव में रिहाना किस धर्म से हैं? इसका खुलासा रिहाना खुद अपने एक पुराने इंटरव्यू में कर चुकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---