TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: कपूर खानदान के ‘रईस’ दामाद, जिनके पास है बेशुमार दौलत-शोहरत

Kapoor family rich son-in-law: कपूर फैमिली के पास बेशुमार दौलत है। ना सिर्फ कपूर फैमिली बल्कि इस परिवार के दामाद भी बेहद अमीर हैं। जी हां, कपूर खानदान के दामाद के पास बेशुमार दौलत है।

rich son in law of Kapoor family
Kapoor family rich son-in-law: कपूर फैमिली का बॉलीवुड से बेहद पुराना नाता रहा है। ना सिर्फ कपूर फैमिली बल्कि उनके दामाद भी दौलत और शोहरत में आसमान छूते हैं। जी हां, जैसे कपूर्स के पास बेशुमार पैसा है वैसे ही उनके दामाद भी हैं, जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। कपूर खानदान के दामाद की बात हो रही है, तो कोई रियासत का नवाब है, तो कोई बिजनेस में अपनी धाक जमा चुका है।

कपूर फैमिली के दामाद

राज कपूर के दामाद मनोज जैन की बात करें तो देश-विदेश में उनका कारोबार फैला हुआ है। वहीं, दिल्ली के नामी बिजनेसमैन हैं नीतू कपूर के दामाद भरत सहानी। इसके अलावा अगर रणधीर कपूर के दामाद सैफ अली खान की बात करें तो वो भी पटौदी के नवाब हैं, जिनका अपना एक अलग ही जलवा है। बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली यानी कपूर फैमिली में कई नामी और बड़े सितारें हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। कपूर फैमिली के दामाद के बारे में जानने के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan अस्पताल में, मेडिकल जांच हुई शुरू, आखिर क्या है वजह?


Topics:

---विज्ञापन---