Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गणपति विसर्जन पर क्यों ट्रोल हुईं Ranbir Kapoor की मां? Neetu Kapoor आरती करते हुए कर बैठीं बड़ी भूल

Neetu Kapoor Trolled: गणपति विसर्जन पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर कुछ ऐसा कर बैठीं कि अब लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक्ट्रेस की एक गलती उन पर भारी पड़ गई है।

नीतू कपूर क्यों आईं लोगों के निशाने पर? (Photo Credit- YouTube)

Neetu Kapoor Trolled: कपूर खानदान की होली और गणपति पूजा पूरी इंडस्ट्री में फेमस है। हालांकि, इस बार भी रणबीर कपूर गणपति विसर्जन पर पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर नहीं आए। वो अपनी मां नीतू कपूर के साथ नंगे पांव अपने बाप्पा को विसर्जित करने पहुंचे थे। इस दौरान नीतू कपूर से कुछ ऐसी गलतियां हो गईं कि वो अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, नीतू कपूर 5 दिन तक गणपति बप्पा को कपूर परिवार के मेहमान बनाकर लाई थीं और रविवार को उन्होंने बप्पा को विदाई दी। इस दौरान उनकी भूल कैमरे में कैद हो गई। बप्पा को विदाई देने से पहले उन्होंने बप्पा की पूजा अर्चना की।

हालांकि, इस दौरान नीतू कपूर के आड़े टेढ़े मुंह बनाना लोगों को पसंद नहीं आया। आपको बता दें, आरती करते हुए नीतू कपूर को एक बुजुर्ग शख्स से हल्की सी टक्कर लग गई। ऐसे में उन्होंने बेहद अजीब रिएक्शन दिया। हल्का सा धक्का लगने से एक्ट्रेस अजीब शक्लें बनाने लगीं। इतना ही नहीं इसके बाद वो बप्पा की आरती करते हुए भी एक गलती कर बैठीं। दरअसल, नीतू ने एक हाथ से ही पूजा की थाल पकड़ी और दूसरे हाथ से दुपट्टा। अब लोग उन्हें एक हाथ से आरती करने के लिए बातें सुना रहे हैं और ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---