Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘वन मैन आर्मी’ पर Rakul Preet-Jackky की शादी की सुरक्षा का जिम्मा, जानें डिटेल्स

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में अब बस दो दिन का टाइम रह गया है। ऐसे में कपल की शादी की सुरक्षा का जिम्मा 'वन मैन आर्मी' यानी यूसुफ इब्राहिम पर है। कपल की शादी में नो फोन पॉलिसी है। साथ ही रकुल और जैकी की शादी इको-फ्रैंडली तरीके से हो रही है।

Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani, image credit- instagram
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: मशहूर अदाकारा रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दो दिन बाद यानी 21 फरवरी को कपल गोवा में शादी करने के लिए तैयार है। रकुल और जैकी की शादी की सुरक्षा का जिम्मा भी सिक्योरिटी का बादशाह यानी 'वन मैन आर्मी' पर है। सेलेब्रेटी सर्कल में 'वन मैन आर्मी' के नाम से फेमस यूसुफ इब्राहिम पर रकुल और जैकी की शादी का भी जिम्मा है। रकुल और जैकी ने भी अपनी शादी में नो फोन पॉलिसी रखी है, जिससे उनकी प्राइवेसी बनी रहे और उनकी शादी की फोटोज लीक ना हो। अपनी शादी को लेकर रकुल और जैकी दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं। कपल के फेस पर इस एक्साइटमेंट को साफ देखा जा सकता है। अब फैंस को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की ऑफिशियल फोटोज के आने का बेसब्री से इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---