---विज्ञापन---

3 महीने में तैयार हुआ Rakul Preet Singh की शादी का जोड़ा, खास डिटेल्स आईं सामने

Rakul Preet Singh Bridal Look Details: रकुल प्रीत सिंह की शादी के जोड़े की खास डिटेल्स सामने आ गई हैं। उनके डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को एक्ट्रेस के लहंगे की बारीकियों के बारे में बताया। साथ ही जैकी भगनानी की शेरवानी की डिटेल्स भी रिवील कर दी। इसे बनने में कितना वक्त लगा है ये जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 23, 2024 19:56
Share :
रकुल प्रीत सिंह के लहंगे को बनने में लगे 2000 घंटे

Rakul Preet Singh Bridal Look Details: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) जो 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खास कर रकुल पर मीडिया और फैंस का अटेंशन टिका हुआ है। एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक अभी भी चर्चे में है। ऐसे में अब इस शादी के जोड़े को लेकर खास डिटेल्स सामने आ गई हैं। क्या आप जानते हैं इस ब्राइडल आउटफिट को बनने में पूरे 3 महीने लगे थे जिसका मतलब है कि 2000 घंटों में जाकर रकुल का ये जोड़ा तैयार हुआ था। डिजाइनर तरुण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) ने खुद इस आइवरी और ब्लश पिंक कलर के लहंगे की डिटेल्स शेयर की हैं। इसके अलावा दूल्हे राजा जैकी भगनानी के आउटफिट की डिटेल्स भी उन्होंने रिवील की हैं। जैकी भगनानी की शेरवानी को चिनार पत्ते के डिजाइन के साथ तैयार किया गया था जो कि कश्मीरी कल्चर को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 23, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें