TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Video: थाने में फौजी को नंगा कर पीटा, मंत्री को पता चला तो हो गया हंगामा…

फौजी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी। वह लगातार उसे अभ्रद भाषा में गाली देते रहे और उसकी जमकर पिटाई लगाई।

Rajyavardhan Singh Rathore: जयपुर के एक थाने में फौजी को नंगा कर पीटने का मामला सामने आया है। जैसे ही ये बात सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पता चली तो वे थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को उनके इस कृत पर जमकर झाड़ लगाई। राठौर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, फौजी के एक दोस्त को बीती रात शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक बार से हिरासत में लिया। फौजी ने वीडियो जारी कर दावा किया कि वह उसे ही छुडा़ने थाने गया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे ही पकड़कर पिटाई लगा दी। इस बारे में जब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पता चला और पुलिस की क्लास लगाई। फौजी ने जारी वीडियो में आरोप लगाया कि उसने कई बार एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को अपने सेना में कमांडो होने की जानकारी दी। फौजी का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी। वह लगातार उसे अभ्रद भाषा में गाली देते रहे और उसकी जमकर पिटाई लगा। उसके विरोध के बावजूद लगातार करीब 40 मिनट थाने के रिमांड रूम में रखा और उसे यातनाएं देते रहे।


Topics:

---विज्ञापन---