TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Rajya Sabha चुनाव मतदान, PM मोदी के दौरे से लेकर Paytm CEO के इस्तीफे तक, देखें टॉप 100 न्यूज

News24 Top 100 Morning News Bulletin: राज्यसभा चुनाव मतदान आज हो रहे हैं। नफे सिंह राठी मर्डर केस में बड़ा अपडेट आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार आज 2 गारंटियां लॉन्च करने जा रही है। सुनें देश की टॉप 100 न्यूज का बुलेटिन...

News24 Top 100 Morning News Bulletin: आज देश में राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा। 15 जिलों की 56 सीटों में से 15 सीटों पर सांसद चुनने के लिए वोटिंग होगी, लेकिन पार्टियों को क्रॉस वोटिंग होने का डर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 राज्यों केरल, तमिलनाड़ु और महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान वे इसरो भी जाएंगे। पिछले कई दिनों से Paytm के पेमेंट बैंक को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच बीते दिन अचानक Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा देकर नई खलबली मचा दी। ज्ञानवापी विवाद में जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ गया है, वहीं नफे सिंह मर्डर केस की जांच भी CBI के हाथों में चल गई है। सुनें देश की टॉप 100 न्यूज का बुलेटिन...


Topics:

---विज्ञापन---