TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

नन्ही परी को लेकर राहुल-दिशा पहुंचे कुल देवी के मंदिर, गौ माता संग खेलती दिखीं नव्या

Rahul Vidya-Disha Parmar Video: राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी नन्ही बेटी नव्या को लेकर कुल देवी के मंदिर पहुंचे। कपल ने बेटी को महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर में दर्शन कराए। इसके अलावा मंदिर के गौशाला में खड़ीं गऊ माता से बेटी को मिलवाया। यहां देखें वीडियो

Rahul Vidya and Disha Parmar Seek Blessing with baby Navya. Photo Credit- Instagram
Rahul Vidya-Disha Parmar Video: राहुल वैद्य और दिशा परमार इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। कपल ने पिछले साल ही अपनी बेटी का वेलकम किया है, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है। कपल अक्सर ही अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। इस बीच दिशा और राहुल अपनी बेटी नव्या को लेकर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने नव्या को कुल देवी मंदिर के दर्शन कराए। कपल ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राहुल की फैमिली भी साथ है।

गऊ माता से मिलाया बेटी को

राहुल और दिशा ने अपनी बेटी को महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर में दर्शन कराए। इसके अलावा उन्होंने मंदिर के गौशाला में खड़ीं गऊ माता से भी बेटी को मिलवाया। वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने कैप्शन दिया, वैसे ही हमारी बिटिया नव्या को माताजी के पैरों में रखकर दिशा और मैंने उसके लिए आशीर्वाद लिया.. मंदिर के ही परिसर में एक गौशाला का ये वीडियो। यहां देखें वीडियो...


Topics: