TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अमेठी में शुरू हुआ प्रियंका गांधी का Operation-13! कहीं फंस तो नहीं गई BJP?

Priyanka Gandhi Operation-13 In Amethi : बड़े इंतजार के बाद कांग्रेस ने यूपी की दो हाईप्रोफाइल सीटों यानी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। रायबरेली से कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया है तो अमेठी से केएल शर्मा मैदान में होंगे। सवाल ये उठ रहे हैं कि प्रियंका गांधी इन दोनों में से किसी सीट पर क्यों नहीं उतरीं और उनकी प्लानिंग क्या है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
Amethi Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी न रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं और न अमेठी से। पिछली बार अमेठी से चुनाव लड़कर हारने वाले राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अमेठी से कांग्रेस ने केएल शर्मा को टिकट दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रियंका गांधी इन दोनों सीटों में से किसी एक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं। लेकिन, उनकी भूमिका कुछ अलग ही है। जल्द ही उनका खास ऑपरेशन-13 शुरू होने जा रहा है। इस वीडियो में जानिए कि प्रियंका का यह ऑपरेशन-13 क्या है और क्या भाजपा फंस गई है?


Topics:

---विज्ञापन---