TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Viral Video: जब डाइविंग सूट पहनकर समंदर में उतरे PM Modi, देखिए वायरल वीडियो

PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारिका में स्कूबा डाइविंग की और इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वह अपने दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे जिस दौरान उन्होंने देश के सबसे बड़े केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' का उदघाटन किया। इसके साथ उन्होंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारिका जी के दर्शन किए। यहां देखिए वायरल वीडियो।

PM Modi Scuba Diving In Dwarka
PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन द्वारिक पहुंचे। द्वारका को धार्मिक नगरी के रूप में काफी जाना जाता है। वह द्वारिकाधीश के दर्शन करने के बाद नौसेना के जवानों के साथ सुदामा सेतु पार करके पंचकुई बीच इलाके पहुंचे और वहां से थोड़ी दूर समंदर में गोता लगाने गए। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने वह पल बिताए जो जीवनभर उनके साथ रहने वाले हैं। उन्होंने गहरे समंदर के अंदर जाकर प्राचीन द्वारिका जी के दर्शन किए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने साल की शुरुआत में लक्षद्वीप में भी समंदर में डुबकी लगाई थी। तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी लेकिन इस बार उन्होंने स्कूबा सूट पहनकर गोता लगाया है। स्नॉर्कलिंग में एक मास्क पहनकर समुद्र की सतह पर तैराकी की जाती है लेकिन स्कूबा डाइविंग में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सूट पहनकर समंदर की गहराइयों तक गोता लगाया जाता है। उन्होंने यहां जाने से पहले द्वारका मंदिर में पूजा की और 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया। लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बना यह 2.32 किलोमीटर लंबा यह 'सुदर्शन सेतु' भारत का सबसे बड़ा केबल ब्रिज है। हालांकि, इस पुल का नाम पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ था।


Topics:

---विज्ञापन---