TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

5 साल के बेटे की मौत, 15 साल बाद बीवी से तलाक; एक हादसे से टूटा बॉलीवुड का खूंखार विलेन

बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की पर्सनल लाइफ में कई तूफान आए हैं। एक्टर ने अपने 5 साल के बेटे की मौत का दर्द झेला है। इस निधन के बाद उनकी शादी भी टिक नहीं पाई।

Prakash Raj File Photo
बॉलीवुड में विलेन बन मशहूर हुए एक्टर प्रकाश राज की लाइफ में बड़ी ट्रेजेडी हो चुकी है। एक्टर ने साउथ एक्ट्रेस ललिता कुमारी से साल 1994 में शादी की थी। इसके बाद ये दोनों अपने छोटे-से परिवार में बेहद खुश थे। इनकी दो बेटियां (मेघना, पूजा) और एक बेटा सिद्धू था। फिर अचानक एक तूफान आया और एक्टर की जिंदगी उजड़ गई। साल 2004 में उनके 5 साल के बेटे का निधन हो गया था। पतंग उड़ाते हुए ऊंचाई से गिरने की वजह से सिद्धू को गहरी चोटें आईं। कुछ महीनों तक तो सिद्धू ने सर्वाइव किया, लेकिन बाद में उसका निधन हो गया। इस हादसे का असर एक्टर और उनकी पत्नी के रिश्ते पर भी पढ़ा। दोनों ने अपना रिश्ता बचाने की कई कोशिशें की लेकिन शादी के 15 साल बाद यानी साल 2009 में इन दोनों ने तलाक ले लिया। प्रकाश राज ने अगले ही साल कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी कर ली। इन दोनों की मुलाकात तभी हुई थी जब एक्टर का तलाक चल रहा था। इसके बाद 50 साल की उम्र में वो एक बार फिर बेटे के पिता बने।


Topics:

---विज्ञापन---